शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल पिंजौर में दिनांक 11 सितम्बर को ऑनलाइन प्रार्थना सभा के द्वारा बच्चों के दादा-दादी,नाना-नानी को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए (ग्रैंड पैरेंट्स डे) पितामह दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अपने प्रिय दादा-दादी,नाना-नानी के प्रति सम्मान और प्रेम दर्शाते हुए विद्यार्थियों ने गीत,भाषण,
कविताओं तथा नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा अपना प्रेम प्रकट किया। बच्चों ने उनके लिए सुंदर कार्ड्स बनाये और उनके साथ अपनी फोटो अलबम सांझा की।
इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपने बड़ों का सम्मान करना तथा संयुक्त परिवर की परंपरा का मूल्य समझाना है।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती बिमला अरोड़ा जी ने सभी शेम स्टार्स को दादा -दादी ,नाना-नानी के लिए प्रेम से भरी प्रस्तुतियों के लिए शुभकामनाये दीं।उन्होंने फिटनेस और हेल्थ का रहस्य बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान । डॉक्टर डी.आर.अरोड़ा चैयरमैन शैमरॉक एंड शेम्फोर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने जीवन में हमेशा प्रसन्नचित रहने के महत्व को बताते हुए चुटकले सुना कर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
उन्होंने सन्देश दिया कि हम बूढ़े उम्र से नही होते,बल्कि तब हो जाते हैं जब हम हंसना छोड़ देते हैं इसलिए सदा प्रसन्न रहना चाहिए।
शेम्फोर्ड परिवार ने सभी ग्रैंड पेरेंट्स के लिए स्वास्थ्य एवम प्रसन्नता से पूर्ण दीर्घायु हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।